menu-icon
India Daily
share--v1

पंजाब ने बड़ौदा को हराकर पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अनमोलप्रीत का कमाल प्रदर्शन

पंजाब क्रिकेट टीम ने सोमवार को मोहाली में बड़ौदा को 20 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियनशिप जीत ली है. इस दौरान अनमोलप्रीत सिंह ने शतक लगाया और नेहल वधेरा ने तेज 61 रन बनाए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए.

auth-image
Antriksh Singh
पंजाब ने बड़ौदा को हराकर पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अनमोलप्रीत का कमाल प्रदर्शन

Syed Mushtaq Ali Trophy: पंजाब ने सोमवार को मोहाली में बड़ौदा को 20 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियनशिप जीत ली है. अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों में 113 रन और नेहाल वधेर ने 27 गेंदों में 61 रन बनाकर पंजाब को 20 ओवर में 223 रन बनाने में मदद की.

अर्शदीप सिंह का भी कमाल

जवाब में बड़ौदा की टीम 7 विकेट पर 203 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर पंजाब की जीत सुनिश्चित की.

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने पहले 10 ओवर में 80 रन बनाए, लेकिन आखिरी 10 ओवर में 143 रन बनाए. अनमोलप्रीत और वधेर ने शानदार साझेदारी की और पंजाब को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.

अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा की शानदार साझेदारी

पंजाब की शुरुआत खराब रही, पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आउट हो गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की. मंदीप सिंह 32 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा ने चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. अनमोलप्रीत सिंह ने 113 रन और नेहल वढेरा ने 61 रन बनाए.

Read Also- '15 साल के करियर में नहीं देखा किसी टीम का इतना निचला स्तर', Timed Out करने पर बांग्लादेश के खिलाफ फूटा एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा

बड़ौदा की पारी कैसी रही?

बड़ौदा की शुरुआत भी खराब रही, दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनाल सिंह आउट हो गए.

इसके बाद निनाद राठवा और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. निनाद राठवा 47 रन और अभिमन्यु सिंह राजपूत 61 रन बनाकर आउट हुए.

क्रुणाल की पारी नाकाफी साबित हुई

इसके बाद क्रुणाल पांड्या और विष्णु सोलंकी ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच पंजाब के पक्ष में कर दिया. क्रुणाल ने 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली.

यह पंजाब और बड़ौदा दोनों के लिए पांचवां फाइनल था. दोनों टीमों ने 2011-12 के फाइनल में एक दूसरे का सामना किया था, जब बड़ौदा ने पंजाब को हराकर अपने दो खिताबों में से पहला खिताब जीता था.