menu-icon
India Daily
share--v1

पृथ्वी शॉ ने विश्वकप के लिए ठोकी दावेदारी, वनडे कप में दोहरा शतक जड़ मचाया कहर

Prithvi Shaw: इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दोहरा शतक जड़कर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोक दी है. विश्वकप के लिए भारतीय टीम में उन्हें चुना जा सकता है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
पृथ्वी शॉ ने विश्वकप के लिए ठोकी दावेदारी, वनडे कप में दोहरा शतक जड़ मचाया कहर

नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अंग्रेजों की धरती पर अपने बल्ले से कहर बरपाया है. उन्होंने लंदन वनडे कप 2023 में दोहरा शतक जड़  कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं. पृथ्वी ने अपनी पारी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. 

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री, इस तारीख को मिलेगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का टिकट

पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक ठोककर विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. भारत ही इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. ऐसे में पृथ्वी के इस पारी के बाद चयनकर्ताओं को टीम चुनने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

पृथ्वी शॉ ने अपनी 129 गेंदों पर 244 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में पृथ्वी ने 24 चौके और 8 छक्के जड़े. 

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर पुजारा और रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में वापसी की है. अब उसी राह पर 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी निकल पड़े हैं. इंग्लैंड डोमेस्टिक विश्व कप में पृथ्वी ने नॉर्थेम्प्टनशायर की ओर से डेब्यू किया. 

जीत गई शॉ की टीम
पृथ्वी शॉ ने पहले 100 रन 81 गेंदों में बनाए. इसके बाद अगले 100 रन बनाने के लिए पृथ्वी ने मात्र 48 गेंद लीं. उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम नॉर्थहैम्पटनशर ने समरसेट के सामने 415 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में समरसेट की टीम 45.1 ओवर में 328 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शॉ की बदलौत उनकी टीम ने जीत हासिल की. 

पृथ्वी इस पारी के दम पर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल, भारतीय टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल से उनका कड़ा मुकाबला होने वाला है. ये तीनों युवा खिलाड़ी अभी टीम इंडिया का हिस्सा है. विश्वकप में किसको मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा. सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. 

यह भी पढ़ें- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, दिखाया बाहर का रास्ता