Asia Cup: एशिया कप में आज पाकिस्तान का मैच UAE से होने वाला था. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ये मैच नहीं खेलेगा. पाकिस्तान की टीम अब तक दुबई स्टेडियम नहीं पहुंची है. एशिया कप से हटने से पाकिस्कतान लाखों डॉलर का नुकसान हो सकता है जिससे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में उसकी वित्तीय स्थिरता खतरे में पड़ सकती है.
आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को लेकर पाकिस्तान द्वारा मौजूदा एशिया कप से हटने की धमकी से उसे 1.2 से 1.6 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान हो सकता है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के वार्षिक राजस्व वितरण में पांच टेस्ट खेलने वाले देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफग़ानिस्तान को 15-15 प्रतिशत आवंटित किया जाता है जो कुल 75 प्रतिशत होता है, जबकि एसोसिएट देशों को शेष 25 प्रतिशत मिलता है.
पाकिस्तान को होगा तगड़ा नुकसान
राजस्व का बड़ा हिस्सा ब्रॉडकास्टिंग से आता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अकेले इस एशिया कप से 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने एसीसी के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आठ साल का करार किया है जो 2024 से 2031 तक की अवधि को कवर करता है जिसमें महिला एशिया कप और अंडर-19 पुरुष एशिया कप के प्रसारण अधिकार शामिल हैं. पीसीबी प्रमुख नकवी जो पाकिस्तान के संघीय आंतरिक और नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री भी हैं और एसीसी के प्रमुख हैं ने हालिया मैच के बाद भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने से जुड़े विवाद के लिए पाइक्रॉफ्ट की आलोचना की है.
इस मैच से हटने से एसीसी बोर्ड रूम में पीसीबी की स्थिति ख़तरे में पड़ सकती है और किसी बड़े आयोजन में भाग न लेने पर उनके 15 प्रतिशत वार्षिक शेयर पर भी असर पड़ सकता है. एसीसी प्रमुख के रूप में नकवी की दोहरी भूमिका को आधिकारिक प्रसारक से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
किस बात को लेकर है विवाद
14 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच लीग मुकाबला खेला गया. इस मैच को लेकर भारत में भी फैंस बंटे हुए थे.आखिरकार मैच हुआ. टॉस करने आए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से मना कर दिया. मैच खत्म होने बाद भी किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से औपचारिक हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम की शिकायत दर्ज कराई थी.