menu-icon
India Daily

वर्ल्ड एथिलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम से होगा टक्कर

फाइनल में नीरज चोपड़ा के सामने पाकिस्तान के अरशद नदीम होंगे. नीरज और अरशद पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार एक चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. दोनों स्टार एथलीट पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Neeraj Chopra
Courtesy: Social Media

World Athletics Championships: वर्ल्ड एथिलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अपने पहले थ्रो में 84.85 मीटर का भाला फेंका. अपने दूसरे प्रयास में भी नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंका. क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था. फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. 

फाइनल में नीरज चोपड़ा के सामने पाकिस्तान के अरशद नदीम होंगे. नीरज और अरशद पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार एक चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. दोनों स्टार एथलीट पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज को 19 सदस्यीय ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें वेबर, वाल्कोट, वाडलेज और सचिन यादव शामिल थे. 

पेरिस ओलंपिक के बाद नदीम से होगा टक्कर

पेरिस ओलंपिक में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. जेवलिन थ्रो इवेंट टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इसी स्टेडियम में नीरज ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड जीता था. तब उनका बेस्ट थ्रो 87.58 मीटर का रहा था. अरशद उस इवेंट में 84.62 मीटर थ्रो के साथ पांचवें नंबर पर रहे थे.

नीरज पिछले साल तक करियर में कभी 90 मीटर या इससे ऊपर का थ्रो नहीं कर पाए थे. इस साल फरवरी में दोहा डायमंड लीग में पहली बार वे 90 मीटर पार करने में सफल हुए थे. तब उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था.