menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ दिया है. यह उनके वनडे करियर का 12वां शतक है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND W vs AUS W 2nd ODI
Courtesy: Social Media

IND W vs AUS W 2nd ODI: भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ दिया है. यह उनके वनडे करियर का 12वां शतक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना का ये तीसरा शकत है. यह गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज शतक है.

स्मृति मंधाना  सिर्फ 70 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे (2025) में शतक जड़ा था. भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर इस सूची में मंधाना के बाद मौजूद है. बता दें कि हरमनप्रीत ने 82 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था.

छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया

मंधाना ने केवल 77 गेंदों में मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, जिससे वह वनडे में किसी भारतीय महिला द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक बन गया.  47 से ऊपर की औसत से 4700 से ज़्यादा रन बनाने के साथ मंधाना सभी महिला सलामी बल्लेबाज़ों में रनों के मामले में बेट्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं. कुल मिलाकर महिलाओं में वनडे शतक बनाने वालों की सूची में मंधाना संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं उनसे आगे केवल मेग लैनिंग (15) और बेट्स (13) हैं.

पहले मैच में मिली थी हार 

पहले वनडे में हार के बावजूद अर्धशतक जड़ने के बाद, मंधाना ने हालिया आईसीसी वनडे महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया. मुल्लांपुर में तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में मंधाना के 63 गेंदों पर 58 रन अंततः बेकार गए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.