menu-icon
India Daily

Pakistan Cricket Board: मोहसिन नकवी की निकली सारी हेकड़ी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद नई मुसीबत गले फंसी! ICC से लगाई गुहार

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के बाद अफगानिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में अफगान तालिबान बलों ने कार्रवाई की, जिसमें कथित तौर पर आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

Anubhaw Mani Tripathi
Pakistan Cricket Board: मोहसिन नकवी की निकली सारी हेकड़ी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद नई मुसीबत गले फंसी! ICC से लगाई गुहार
Courtesy: x/ @majorgauravarya

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और देश के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए वैकल्पिक योजना तैयार करने को कहा है.

यह त्रिकोणीय सीरीज पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच नवंबर 2025 में आयोजित की जानी थी, लेकिन पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इस पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

अफगान तालिबान बलों ने की कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के बाद अफगानिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में अफगान तालिबान बलों ने कार्रवाई की, जिसमें कथित तौर पर आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अफगान सीमा पर लगभग उन्नीस पोस्ट्स पर नियंत्रण कर लिया है.

त्रिकोणीय सीरीज़ 17 से 29 नवंबर तक खेली जानी थी, जिसमें तीनों टीमें टी20 प्रारूप में भिड़ने वाली थीं. लेकिन मौजूदा तनाव के बीच मोहसिन नक़वी ने ICC से अनुरोध किया है कि वह वैकल्पिक टीम या योजना पर विचार करे ताकि टूर्नामेंट को रद्द न करना पड़े.

तीन मैचों की टी20 सीरीज

एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, “PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC से कहा है कि वे जल्द से जल्द एक वैकल्पिक योजना तैयार करें ताकि त्रिकोणीय सीरीज किसी न किसी रूप में आयोजित हो सके.”

इससे पहले पाकिस्तान 11 से 15 नवंबर तक श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा. इसके अतिरिक्त, PCB और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) जनवरी 2026 की शुरुआत में कोलंबो में एक और तीन मैचों की टी20 सीरीज 
आयोजित करने पर बातचीत कर रहे हैं.

हालांकि, इस प्रस्तावित सीरीज़ के चलते PCB को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से टकराव झेलना पड़ सकता है, क्योंकि इसी अवधि में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) आयोजित होनी है. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, हसन अली और हरीस रऊफ सहित कई खिलाड़ी पहले से ही BBL फ्रेंचाइजी से अनुबंधित हैं. बाबर, रिज़वान और शाहीन इस लीग में पहली बार हिस्सा लेंगे.

नकवी विवादों के घेरे में

मोहसिन नकवी हाल के दिनों में कई विवादों में घिरे हैं. एशिया कप 2025 के समापन के बाद नकवी पर यह आरोप लगा कि उन्होंने भारत की जीत के बाद ट्रॉफी खुद लेकर चले गए और भारतीय कप्तान को ट्रॉफी नहीं सौंपी. इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि वह इसे ICC के समक्ष उठाएगा.

सूत्रों के अनुसार, एशिया कप की ट्रॉफी अब भी दुबई स्थित एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दफ्तर में रखी हुई है. नकवी का कहना है कि वे स्वयं ट्रॉफी सौंपना चाहते हैं और ACC अधिकारियों को उनके अनुपस्थित रहने पर कार्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं. भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता था.