menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: चौथे दिन वेस्टइंडीज ने भारत को निकाला 'पसीना', जीत के लिए पांचवें दिन का कराया इंतजार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट का खेल पांचवें दिन में पहुंच गया है. टीम इंडिया टेस्ट जीतने से 58 रन दूर है. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन का टारगेट चेज करते हुए एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs WI 2nd Test
Courtesy: Social Media

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट का रिजल्ट पांचवें दिन आएगा. भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट जीतने से 58 रन दूर है. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन का टारगेट चेज करते हुए एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 25 रन और साई सुदर्शन 30 रन पर नाबाद लौटे हैं. 

इससे पहले भारत के फॉलोऑन देने के बाद वेस्टइंडीज को 390 रनों पर ढेर कर दिया था. जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शीर्ष क्रम में शतक बनाए और जस्टिन ग्रीव्स ने अर्धशतक बनाया, जिससे भारत को टेस्ट मैच और श्रृंखला जीतने के लिए 121 रन बनाने थे. दिन 3 के अंत में शाई होप और जॉन कैंपबेल दोनों ने अर्धशतक बनाए. जस्टिन ग्रीव्स (50 रन) और जायडन सील्स (32 रन) ने 10वें विकेट के लिए 113 बॉल पर 79 रन की साझेदारी की. एक समय वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था.

बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट

भारत से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को एक- एक विकेट मिला. मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज 248 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गया. भारत ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर डिक्लेयर की थी.

यशस्वी जयवाल और गिल का शतक

इससे पहले दूसरे दिन, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक और शतक जड़कर खेल के लंबे प्रारूप में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. यशस्वी जयवाल जिन्होंने पहले दिन शतक जड़ा था, अपने कप्तान के साथ दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी के कारण 175 रन पर आउट हो गए. नितीश रेड्डी 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए.