IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारत के 518 रनों के जवाब में 248 रनों पर आउट होने के बाद फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने उल्लेखनीय धैर्य और चुनौती का प्रदर्शन किया, जिससे मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई. कुलदीप यादव का दिल्ली टेस्ट दो पारियों की कहानी बनकर रह गया. पहले टेस्ट में 85 रन देकर 5 विकेट चटकाने के बाद, बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ को भारत द्वारा फॉलो-ऑन थोपने पर खुद को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
आमतौर पर कंजूस रहने वाले कुलदीप ने पहले कभी नहीं देखे गए रन लुटाए, अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 रन दिए और 104 रन देकर 3 विकेट लिए. जॉन कैंपबेल और शाई होप वेस्टइंडीज़ की वापसी के स्तंभ रहे. कैंपबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जबकि होप ने शतक के आठ साल के इंतजार को तोड़ते हुए एक ऐसी साझेदारी की जिसने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं.
जडेजा ने 104 रन भी लुटाए
कुलदीप और रवींद्र जडेजा दोनों ने मैदान पर पूरा दिन बिताया. जडेजा ने 104 रन भी लुटाए, जबकि कुलदीप ने आखिरकार रोस्टन चेज, खैरी पियरे और टेविन इमलाच को आउट किया, ये सभी चौथे दिन के दूसरे सत्र में ही हुए. होप का विकेट आखिरकार तब आया जब मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से मूवमेंट हासिल किया, जिससे उनकी उस दमदार पारी का अंत हुआ जिसने दो सत्रों से ज़्यादा समय से भारत की योजनाओं को कुंद कर दिया था.
निचले क्रम ने भारत के संकल्प की और परीक्षा ली. अकीम ग्रीव्स और जेडन सील्स ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की अटूट साझेदारी करके वेस्टइंडीज का स्कोर 390 तक पहुंचाया और यह सुनिश्चित किया कि भारत को फिर से बल्लेबाजी करनी पड़े. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट का खेल पांचवें दिन में पहुंच गया है. टीम इंडिया टेस्ट जीतने से 58 रन दूर है. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन का टारगेट चेज करते हुए एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं.