menu-icon
India Daily

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में चौथे दिन आया शाई होप का रिकॉर्ड वाला शतक, गेल और चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा

शाई होप ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म करते हुए इतिहास रच दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 214 गेंदों पर 103 रन बनाए. उन्होंने जॉन कैंपबेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़े.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs WI Shai Hope
Courtesy: Social Media

IND vs WI: शाई होप ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के चौथे दिन 8 साल का सूखा खत्म करते हुए 2017 के बाद पहली बार शतकीय पारी खेली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 214 गेंदों पर 103 रन बनाए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस सीनियर बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज की डूबती नैया को संभाला और सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़े. उन्होंने ऐतिहासिक साझेदारी करके वेस्टइंडीज को 390 के कुल स्कोर तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले होप को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया और उन्होंने दिल्ली में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

शाई होप ने इतिहास रचा

वेस्टइंडीज के लिए दो शतकों के बीच सबसे ज़्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड अब शाई होप के नाम है. उन्होंने इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. उनका तीसरा टेस्ट शतक 58 पारियों के बाद आया. इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के नाम था, जिन्होंने अपने दो शतकों के बीच 47 पारियां खेली थीं. गेल ने 1998 से 2002 तक 46 पारियाँ खेलीं, जबकि चंद्रपॉल को अपने शतकों के बीच 41 पारियों का इंतज़ार करना पड़ा.

होप की वीरता 84वें ओवर में समाप्त हुई. होप के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज़ के अन्य बल्लेबाज़ों ने मोर्चा संभाला और स्कोर 390 तक पहुंचाया. जस्टिन ग्रीव्स 85 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने जेडन सील्स (67 गेंदों पर 32 रन) के साथ 10वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े. उन्होंने 22 ओवर तक बल्लेबाजी की. 119वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उनकी साझेदारी तोड़ी.

दिल्ली में 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट में 121 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. वे लक्ष्य से 100 रन से भी कम दूर हैं और उनके 9 विकेट बचे हैं. यहां बल्लेबाज़ी का पतन ही वेस्टइंडीज को इस सदी की अपनी सबसे बड़ी जीत दिला सकता है. भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उन्होंने फ़ॉलो-ऑन के बाद कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है.