menu-icon
India Daily
share--v1

PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रनों से हराकर किया सीरीज पर 2-0 से कब्जा

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.

auth-image
Suraj Tiwari

PAK vs SL 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 7 विकेट लिए साथ ही पाक के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़ा. इस मैच में श्रीलंकाई टीम जहां पहली पारी में 166 रन ही बना सकी वहीं पाकिस्तान ने इसके जवाब में 576 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. जिसके बाद दूसरी पारी खेलने आई श्रीलंकाई टीम 188 रनों पर ही ढेंर हो गई.

पहली पारी में 166 रन ही बना सकी श्रीलंका

मैच की पहली पारी खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने 166 रन पर ही ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से खेलते हुए 7 खिलाड़ी तो पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. चौथे नंबर पर खेलने आए धनंजया जी सिल्वा ने 68 गेंदों में 57 के सहयोग से पूरी टीम 166 रन बना पाई. इसके साथ ही चंडीमल ने 34 रनों का योगदान दिया. पूरी टीम 48.4 में ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए नसीम शाह ने 3 और अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके.


पाकिस्तान ने दिया 410 रनों की लीड

पहली पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए ओपनर शफीक ने 326 गेंदों में दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. आगा सलमान ने नाबाद 132 रन बनाए. साथ ही रिजवान ने 50 तो कप्तान बाबर ने भी 39 रनों का योगदान दिया. 576 रनों पर पारी घोषित करने के बाद पाक की टीम ने श्रीलंका को 410 रनों की लीड दी.

410 रनों के लीड को उतारने उतरी श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 188 रन ही बना सकी. इस पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने 127 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. इस पारी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर गेदबाज नोमान अली ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को पारी और 222 रनों से जीत दिला दी. 

इसे भी पढ़ें-  वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की खूबसूरत पत्नी चलाती हैं जूस की दुकान, लगी रहती है ग्राहकों की लाइन