menu-icon
India Daily

PAK vs SA: रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से हुई ड्रॉ

PAK vs SA: पाकिस्तान और ऑस्टेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कर लिया. इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पहली जीत हासिल की.

South Africa Cricket Team
Courtesy: @ProteasMenCSA

PAK vs SA: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कर लिया. सीरीज का पहला टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने 93 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद मेजबान टीम के हौसले बुलंद थे और दूसरा टेस्ट सीरीज का फैसला करने वाला बन गया था. 

रावलपिंडी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में 320 रन बनाए. कप्तान शान मसूद ने शानदार 90 रनों की पारी खेली, जबकि सऊद शकील ने 70 रन बनाकर उनकी अच्छी मदद की. इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी 55 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 6 विकेट अपने नाम किए.

साउथ अफ्रीका की मजबूत जवाबी पारी

पाकिस्तान के 320 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 390 रन बनाकर 70 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. सेनुरन मुथुसामी ने नाबाद 85 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 80 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से आसिफ अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बढ़त बनाए रखी.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई. बाबर आजम ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर कुछ देर तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज साइमन हार्मर ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.

साउथ अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

पाकिस्तान की दूसरी पारी के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 80 रनों का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. टोनी डी जॉर्जी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने उन्हें जीत दिलाई. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए कई सबक लेकर आई, और फैंस को रोमांचक क्रिकेट का मजा मिला.