IND vs AUS, Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने न सिर्फ शानदार पारी खेली बल्कि सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
मैच में भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. रोहित ने श्रेयस अय्यर (67 गेंदों में 50 रन, नाबाद) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को स्थिरता दी बल्कि कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ा.
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने पहले छक्के के साथ ही इतिहास रच दिया. वह एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सेना देशों में 150 छक्के पूरे किए. रोहित ने सेना देशों में कुल 156 मैच खेले हैं और इस दौरान 151 छक्के लगाए हैं. यह एक ऐसी उपलब्धि है जो उन्हें विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम दिलाती है.
Oh my word! 🤩@ImRo45 is back to his very best. Just what #TeamIndia needed. 👏#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/P95TUGWl95
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल किया. गांगुली ने 308 वनडे में 11,221 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 46 रनों की जरूरत पूरी करते हुए इस आंकड़े को पार कर लिया. इसके अलावा वह वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.