IND vs AUS, Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, मिडिल ऑर्डर एक बार फिर बिखर गया और टीम इंडिया 264 रन ही बना सकी.
भारत इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की बल्लेबाजी की वजह से 250 रनों के स्कोर के आंकड़े को पार कर पाया. एक समय पर मेन इन ब्लू 280 से अधिक के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन लगातार विकेट गंवाने की वजह से वे 264 रन ही बना सके. हालांकि, जिस राणा को कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के द्वारा खूब मौके दिए गए, उन्होंने ही टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
राणा ने इस मुकाबले में उस समय मैदान पर कदम रखा, जब टीम इंडिया ने 226 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लगा रहा था कि टीम इंडिया 250 के आंकड़े को भी नहीं छू सकेगी और ऑलआउट हो जाएगी. हालांकि, राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत के एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हर्षित ने 18 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके शामिल रहे.
राणा की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 264 रनों का लड़ने वाला स्कोर बनाया. राणा का अर्शदीप सिंह ने भी खूब साथ दिया और उनके साथ मिलकर 37 रन जोड़े. हालांकि, अर्शदीप 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर ऑउट हो गए, जिसमें 2 चौके शामिल थे.
Crucial runs for #TeamIndia from the blade of #HarshitRana! 👏#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/lUjw3AVjEt
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
भारत ने इस मुकाबले में खराब शुरुआत की. कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर ऑउट हो गए, जबकि विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल सके और 4 गेंदों पर जीरो पर ऑउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला.
भारत के लिए रोहित ने सबसे अधिक 73 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी 44 रनों का अहम योगदान दिया, जिससे भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए.