India Women vs New Zealand Women Live Score Update: मेजबान भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ने गुरुवार को राउंड रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) से हराया. इसी के साथ इंडिया विमेंस नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका बाहर हो गई.
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी. भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए. बारिश के कारण एक ओवर कम हुआ. यह टीम का बेस्ट वर्ल्ड कप स्कोर रहा. स्मृति मंधाना ने 109, प्रतिका रावल ने 122 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 76 रन बनाए.
11:29:49 PM
भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी.
11:26:16 PM
43वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 7वां विकेट गंवाया. ओवर की आखिरी गेंद पर क्रांति गौड़ ने जेस केर को कैच कराया.
11:10:04 PM
39वें ओवर में न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवा दिया. ओवर की चौथी बॉल श्री चरणी ने गुड लेंथ पर फेंकी. ब्रूक हालिडे आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन लॉन्ग ऑन पोजिशन पर कैच हो गईं. उन्होंने 81 रन बनाए.
10:42:47 PM
28वें ओवर में भारत ने 5वां विकेट लिया. ओवर की आखिरी बॉल प्रतिका रावल ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी. मैडी ग्रीन बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पोजिशन पर क्रांति गौड़ के हाथों कैच हो गईं. ग्रीन ने 20 गेंद पर 18 रन बनाए.
10:11:52 PM
न्यूजीलैंड ने 21वें ओवर में चौथा विकेट भी गंवा दिया. ओवर की पांचवीं गेंद स्नेह राणा ने फुलर लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी. अमीलिया केर फ्लिक करने गईं, लेकिन शॉर्ट मिड-विकेट पोजिशन पर स्मृति मंधाना के हाथों कैच हो गईं. केर ने 45 रन बनाए.
09:15:10 PM
रेणुका सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. रेणुका सिंह ने प्लिमर बोल्ड कर दिया है. जॉर्जिया प्लिमर फ्लिक करने गईं, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। प्लिमर ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए।
09:09:50 PM
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर महज 14 रन था. 7वां ओवर रेणुका सिंह फेंकने आईं, उन्होंने ओवर में 16 रन खर्च कर दिए. न्यूजीलैंड की बैटर्स ने इस ओवर में 3 बाउंड्री लगाईं.
08:34:21 PM
भारत को पहली सफलता मिल गई है. क्रांति गौड़ की गेंद पर बेट्स ने प्रतीका रावल को कैच आउट किया.
08:30:58 PM
न्यूजीलैंड को बारिश के कारण DLS मेथड से 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 340 रन बनाए थे.
08:23:43 PM
बारिश की वजह से 44 ओवर का मैच कर दिया गया है. 8.25 मिनट पर मैच शुरू होगा.
08:14:36 PM
बारिश की वजह फिर मैच में देरी हो रही है. बहुत हल्की बूंदाबांदी के कारण कवर्स फिर से आ गए हैं.
08:03:47 PM
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 341 रन का लक्ष्य रखा है. बारिश की वजह से मैच 49 ओवर का कर दिया गया है भारत ने तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए.
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025
1️⃣2️⃣2️⃣ for Pratika Rawal
1️⃣0️⃣9️⃣ for Smriti Mandhana
7️⃣6️⃣* for Jemimah Rodrigues
A solid batting show from #TeamIndia to post a target of 3️⃣4️⃣1️⃣ (DLS method) 🎯
Over to our bowlers now!
Scorecard ▶ https://t.co/AuCzj0X11B#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvNZ pic.twitter.com/4taRQ1aXxT
07:10:52 PM
दोबारा बारिश शुरू हो गई है. मैच शुरू होने में समय लग सकता है.
06:53:40 PM
भारत के लिए खुशखबरी है. नवी मुंबई में बारिश बंद हो गई है. खेल जल्द शुरू हो सकता है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं.
06:26:06 PM
बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वनडे मैच रोकना पड़ा है. भारत ने 48 ओवर में 2 विकेट खोकर 329 रन बना लिए थे.
06:01:48 PM
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. प्रतीका रावल को अमेलिया केर ने 122 रन पर आउट किया.
05:44:20 PM
प्रतीका रावल ने भी शतक जड़ दिया है. 39.4 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 251 रन है.
05:26:38 PM
ति मंधाना शानदार शतक लगाने के बाद आउट हो गई. बेट्स ने 109 रन पर उन्हें आउट कर भारत को पहला झटका दिया.
05:05:08 PM
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने शतक लगा दिया है. मंधाना ने 88 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
04:48:09 PM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 26वें ओवर में इस आंकड़े को पार किया और टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल बल्लेबाजी कर रही हैं.
04:35:41 PM
प्रतिका रावल ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. रावल ने 75 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की, जिसमें 7 चौके शामिल रहे.
04:30:30 PM
टीम इंडिया के इस मुकाबले में 20 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 115 रन बना लिए हैं.
04:17:00 PM
स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया है. मंधाना ने 49 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
04:14:36 PM
भारत के लिए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया ने 18वें ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है.
03:43:46 PM
भारत ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है और टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर मौजूद हैं.
03:40:53 PM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 10 ओवर पूरे कर लिए हैं और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं.
03:22:59 PM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की है और भारत ने 5 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं.
03:03:05 PM
टीम इंडिया की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर मौजूद हैं.
02:38:17 PM
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
02:37:24 PM
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.
02:34:15 PM
न्यूजीलैंड ने िस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
02:23:46 PM
भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. दोनों टीमें मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेंगी. तो वहीं हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह लगभग मुश्किल होने वाली है.