menu-icon
India Daily

VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में PAK के कप्तान शान मसूद की बेइज्जती! पत्रकार के इस सवाल पर हुआ 'बवाल'

Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद अचानक चर्चा में आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शामिल हुए मसूद को एक पत्रकार ने अपने सवाल से लताड़ दिया. जानिए पूरा मामला...

auth-image
India Daily Live
Shan Masood
Courtesy: Twitter

Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टेस्ट के कप्तान शान मसूद के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके लिए वो बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. इस सीरीज से पहले जब वो प्रेसकॉन्फ्रेंस करने में पहुंचे तो उन्हें एक ऐसा सवाल का सामना करना पड़ा, जिस पर बवाल मचते-मचते बचा. एक पत्रकार ने मसूद से कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया डायरेक्टर सामी उल हसन को बीच में दखल देना पड़ा और एक तरह से पत्रकार को डांट लगाई.

सामी उल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में पत्रकार से कहा, 'पाकिस्तान का कप्तान बैठा है, आप बिल्कुल सवाल करें, लेकिन कृपया सम्मान दिखाएं. यह पाकिस्तान के कप्तान से सवाल पूछने का सही तरीका नहीं था.'



दरअसल, पाकिस्तान को हाल में बांग्लादेश ने उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी. इससे फैंस में काफी गुस्सा है, इसलिए पाकिस्तान टीम और कप्तान मसूद की लगातार आलोचना भी हुई थी. ऐसे में जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मसूद की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जिसमें ड्रामा होना भी तय था. हुआ ही वही.



क्या था पत्रकार का सवाल

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार का सवाल आलोचनात्मक लहजे में था, जिसमें उन्होंने पूछा, "शान, आपने कहा था कि जब तक पीसीबी आपको मौका दे रहा है, आप खेलते रहेंगे, लेकिन क्या आपका जमीर यह नहीं कहता कि आप हार रहे हैं, अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और आपको खुद से इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए?

मसूद ने नहीं दिया जवाब

पत्रकार का सवाल सुन शान मसूद ने पहले तो असहज हो गए. उनके चेहरे पर गुस्सा भी दिखा, इसके बाद उन्होंने मामले को भांपा और दूसरे ही पल पीसीबी मीडिया डायरेक्टर की ओर देखकर मुस्कुराते हुए स्थिति को संभाल लिया. उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.

फैंस में क्यों है गुस्सा?

दरअसल, हाल ही में पीसीबी और उसकी चयन समिति पर कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लगातार मौका देने देने का आरोप लगा था. आरोप ये भी था कि पीसीबी घरेलू क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहा है, इसे लेकर बोर्ड की काफी आलोचना हुई है थी. इन खबरों के बीच चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ ने भी इस्तीफा दे दिया है.

पाकिस्तान टीम का हालत बेहद खराब

बता दें कि पाकिस्तान टीम पहले वनडे विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, फिर एशिया कप से भी बाहर हो गई थी. इसके बाद उसे इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से हार मिली थी. फिर बांग्लादेश ने उसे टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी. अब पाकिस्तान 7 अक्टूबर से मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.