Kanpur Test Day 5: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 खेले जा रहे कानपुर टेस्ट का आज आखिरी दिन है. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच के चौथे दिन भारत ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की. यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ जा रहा है. अब अगर रोहित सेना को जीत दर्ज करनी हो तो उसे तीन जरूरी काम होंगे. कानपुर टेस्ट की पिच थोड़ी धीमी है और चौथे दिन गेंद नीची रह रही थी और कई बार अतिरिक्त उछाल भी मिला रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के लिए आर अश्विन और जडेजा की जोड़ी एक बार फिर मैच विनिंग साबित हो सकती है. चौ
1. पहला काम....लंच से पहले चटकाने होंगे कम से कम 4 विकेट
पिच में टर्न और उछाल है. स्पिनर घातक साबित हो रहे हैं. आखिरी दिन रोहित शर्मा शुरुआत से ही स्पिन से अटैक करेंगे. अगर भारत ने पहले सेशन में 5-6 से विकेट ले लिए तो फिर बांग्लादेश जल्दी बिखर जाएगी. फिर टीम इंडिया के पास तेजी से रन बनाकर मैच जीतने का मौका होगा.
2. दूसरा काम- फील्डिंग में एक भी गलती नहीं करनी होगी
बांग्लादेश अभी इस मैच में 26 रन पीछे है. वो पूरी कोशिश करेगा कि यह मैच ड्रॉ पर खत्म हो. इसके लिए मेहमान टीम क्रजी पर थमकर बैटिंग करेगी. ऐसे में टीम इंडिया को फील्डिंग में दिम दिखाना होगा. क्योंकि गेंदबाज अपने साथियों से उम्मीद करेंगे कि एक भी मौका हाथ से ना निकल पाए. लंच से पहले-पहले तक रोहित शर्मा एक तरफ स्पिन और दूसरे एंड से पेस अटैक का विकल्प आजमा सकते हैं.
3. तीसरा काम- जितने जल्द हो मोमिनुल हक का विकेट ले लें
भारत को शुरुआती 2 सेशन में कसी हुई गेंदबाजी करके बांग्लादेश को हर हाल में ऑल आउट करना होगा. आखिरी दिन भारत के लिए सबसे अहम विकेट मोमिनुल हक होंगे, जिन्होंने पहली पारी में शतक जमाया था. वो क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग करने का मन बनाकर क्रीज पर उतरेंगे. अगर भारत ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया तो फिर कप्तान नजमुल हसन शांतो, मुश्किपुर और शाकिब जैसे स्टार का नंबर होगा, जो इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
Can India force a result out of this game on day 5?#INDvBAN https://t.co/0yfwSVVhMp pic.twitter.com/YDgv0fg5YN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 30, 2024
क्या है बांग्लादेश का प्लान
चौथे दिन बांग्लादेश का पूरा प्लान होगा कि वो इस मैच को ड्रॉ कराए. क्योंकि एक ही दिन में रन बनाकर भारत के 10 विकेट गिराना उसके लिए असंभव सा काम है. काफी हद तक बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज इस ओर इशारा भी कर चुके हैं. चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद उन्होंने संकेत दिए थे कि उनकी टीम भारत की तरह अटैकिंग क्रिकेट खेलने की जगह आखिरी दिन डिफेंसिव रवैये से हार टालना चाहेगी.
मिराज ने क्या कहा था?
चौथे दिन के खेल के बाद मिराज ने कहा 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सुरक्षात्मक रवैया अपनाने को प्राथमिकता देंगे. हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. इस मैच को जीतने के लिए हमें काफी समय चाहिए होंगे. ऐसा करने के लिए हमे पहले बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा और फिर 10 विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में हमें मैच जीतने की जगह हमें इसे बचाने की कोशिश करेंगे.'