IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के अगले ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है. ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों का रिटेन होना तय है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल ऑक्शन में उतरते हैं तो वह 30 से 35 करोड़ रुपये तक ले सकते हैं.
If @Jaspritbumrah93 put himself in the Auction . we will be the highest paid IPL player in the history of IPL ! Agree people ? pic.twitter.com/5iqhUvUKMV
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 29, 2024
कैसा है जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर?
जसप्रीत बुमराह 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. वो अपने करियर के पहले सीजन से अब तक लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. मुंबई इंडियंस हर बार बुमराह को रिटेन करती आई है और 30 वर्षीय यह तेज गेंदबाज टीम के मुख्य सदस्य हैं. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 136 मैचों में 168 विकेट लिए हैं.