Novak Djokovic: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2025 में इतिहास रच दिया. बुधवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 38 साल की उम्र में जोकोविच रोलां गैरां (फ्रेंच ओपन) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही, वह ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने, जिन्होंने 38 साल से अधिक उम्र में यह कारनामा किया.
जोकोविच ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह 1968 के बाद रोलां गैरां के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने. उनसे पहले केवल पंचो गonzales ने 1968 में 40 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. जोकोविच ने अपने करियर का 51वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेला, जिसमें से 13 फ्रेंच ओपन में आए हैं. इस मैच में एक खास पल तब आया जब जोकोविच ने ज्वेरेव के खिलाफ 41 शॉट्स की रैली जीती, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
ज्वेरेव, जो जोकोविच से 10 साल छोटे हैं, इस मैच में उनके सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "जोकोविच ने 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. मैं उम्मीद करता था कि वह इतने लंबे समय (3 घंटे 17 मिनट) तक शानदार खेल दिखाएंगे. इस साल मैंने उन्हें इस स्तर पर खेलते नहीं देखा था. उनका खेल बहुत ही शानदार था, जिसके सामने मेरा टिकना मुश्किल हो गया."
अब शुक्रवार को जोकोविच का सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से होगा. सिनर ने अपने क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर बुबलिक को 6-1, 7-5, 6-0 से आसानी से हराया. जोकोविच और सिनर का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 4-4 का है, लेकिन सिनर ने पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.
दोनों के बीच एकमात्र क्ले कोर्ट मुकाबला 2021 में जोकोविच ने जीता था. सिनर इस समय शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने लगातार 19 ग्रैंड स्लैम मैच और 26 सेट जीते हैं. जोकोविच ने इस मुकाबले को लेकर कहा, "यह ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल है और सामने दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है. मेरे लिए इससे बड़ा मौका कोई नहीं."