menu-icon
India Daily

IPL के बाद मुंबई में शुरू हुआ एक और टी20 लीग, सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में ही फोड़ा

मुंबई में इन दिनों टी20 मुंबई लीग का रोमांच चल रहा है और सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE की कप्तानी कर रहे हैं. ईगल थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सूर्या ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का दम दिखाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
surya kumar yadav
Courtesy: Social Media

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए 16 मैचों में लगातार 25 से ज्यादा रनों की पारी खेली और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के लिए उनका आखिरी मुकाबला 1 जून को क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ था जहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सूर्या का बल्ला रुका नहीं. दो दिन बाद, 4 जून को, वे मुंबई टी20 लीग में एक और धमाकेदार पारी के साथ मैदान पर उतरे.

मुंबई में इन दिनों टी20 मुंबई लीग का रोमांच चल रहा है और सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE की कप्तानी कर रहे हैं. ईगल थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सूर्या ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का दम दिखाया. केवल 27 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक ठोक डाला और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने सामने वाली टीम के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. हालांकि, उनकी टीम को इस मैच में जीत नहीं मिली, लेकिन सूर्या की फॉर्म ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं.

सूर्यकुमार की यह खासियत है कि वे हर परिस्थिति में रन बनाने का माद्दा रखते हैं. चाहे वह आईपीएल का बड़ा मंच हो या मुंबई टी20 लीग जैसे स्थानीय टूर्नामेंट, उनका बल्ला हर जगह आग उगलता है. सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. 

आईपीएल 2025 की बात करें तो सूर्यकुमार के बल्ले से 717 रन निकले. उनका औसत इस सीजन 65.18 का रहा. वहीं, स्ट्राइक रेट 167.92 का था. 

सम्बंधित खबर