menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में परेड के दौरान मची भगदड़ पर दुखी हुए एबी डी विलियर्स, बोले- 'मेरी संवेदनाएं...'

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने बेंगलुरु में मची भगदड़ पर दुख जताया है. बता दें कि इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई है.

AB de Villiers
Courtesy: Social Media

AB de Villiers: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. इस जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था. स्टेडियम की क्षमता 35,000 थी, लेकिन दो लाख से ज्यादा प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उमड़ पड़े. इस भीड़ को नियंत्रित करने में आयोजकों की नाकामी के चलते स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.

एबी डी विलियर्स का भावुक संदेश

एबी डी विलियर्स ने इस त्रासदी पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं." उनके इस संदेश ने प्रशंसकों के बीच एकजुटता का भाव पैदा किया. कई अन्य क्रिकेटरों ने भी इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया.

भगदड़ ने छीनीं बेकसूर जिंदगियां

जश्न के लिए आयोजित समारोह में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कोच एंडी फ्लावर और मेंटोर दिनेश कार्तिक सहित पूरी टीम मौजूद थी. लेकिन जैसे ही आयोजकों को स्टेडियम के बाहर भगदड़ की खबर मिली, समारोह को महज 20 मिनट में समेट दिया गया.

इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. एक वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी घायल दर्शक को एंबुलेंस तक ले जा रहा था, वहीं एक अन्य व्यक्ति जमीन पर बेहोश पड़ा था, जिसे लोग मदद करने की कोशिश कर रहे थे.

Topics