Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर गंभीर आरोप लगाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अय्यर का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. उनकी गलत शॉट चयन की वजह से पंजाब की टीम दबाव में आ गई और अंततः सात रनों से मैच हार गई. योगराज सिंह ने अय्यर के इस प्रदर्शन को "क्रिमिनल ऑफेंस" करार दिया है.
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुए फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोमारियो शेपर्ड की गेंद पर उन्होंने एक लापरवाही भरा शॉट खेला, जो सीधे विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथों में गया. यह विकेट उस समय गिरा जब पंजाब को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी. योगराज सिंह ने इस शॉट को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा, "श्रेयस ने जो शॉट खेला, वह मेरे लिए एक अपराध है. यह ऐसा है जैसे उन्होंने अपनी टीम को धोखा दिया. इसकी कोई माफी नहीं हो सकती."
योगराज सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अय्यर का यह शॉट क्रिकेट में "सेक्शन 302" के तहत अपराध की तरह है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गुरु अशोक मांकड़ ने उन्हें ऐसे गलत शॉट्स को "क्रिमिनल ऑफेंस" माना था. योगराज ने यह तक कहा कि इस तरह की गलती के लिए खिलाड़ी को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित करना चाहिए. उन्होंने साफ कहा, "श्रेयस का यह शॉट स्वीकार्य नहीं है."
अय्यर के जल्दी आउट होने के बाद पंजाब की पारी को शशांक सिंह ने संभालने की कोशिश की. उन्होंने 30 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके. आरसीबी के गेंदबाजों, खासकर क्रुणाल पांड्या (2/17) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 7 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई. क्रुणाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.