Rohit Sharma: भारत ने 29 जून 2024 को बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रोहित ने उस खिलाड़ी की तारीफ की, जिसे वह इस जीत का असली हीरो मानते हैं. जहां सभी की नजरें विराट कोहली पर थीं, रोहित ने अक्षर पटेल को 'गेम चेंजर' बताया.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की और एक समय जीत की प्रबल दावेदार दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की.
इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. ऐसे में भारत ने 7 रन से जीत हासिल की. यह भारत का 2007 के बाद पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब था और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला आईसीसी खिताब.
रोहित शर्मा ने फाइनल में अक्षर पटेल की 31 गेंदों में 47 रनों की पारी को जीत का टर्निंग पॉइंट बताया. उन्होंने कहा, "लोग अक्षर पटेल की पारी के बारे में अधिक बात नहीं करते हैं. हालांकि, उनकी पारी गेम चेंजर थी. उस समय 47 रन बनाना बहुत अहम था." अक्षर ने मुश्किल वक्त में तेजी से रन बनाए और महत्वपूर्ण बाउंड्री लगाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस पारी ने भारत को दबाव से निकाला और पारी को स्थिरता दी.
रोहित ने विराट कोहली की भी तारीफ की, जिन्होंने पारी को संभाले रखा. कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पूरी पारी में एक छोर संभाला, जिससे अक्षर, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी आक्रामक खेल दिखा सके. रोहित ने कहा, "विराट ने पूरी पारी में बल्लेबाजी की, जो बहुत जरूरी था. उनके रहने से बाकी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका निभाने का मौका मिला."