menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा की जगह लेने को तैयार श्रेयस अय्यर! वनडे में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब ऐसी खबर सामने आई है कि रोहित को हटाकर उनकी जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

Rohit Sharma Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है. सबसे पहले भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई. तो वहीं टेस्ट से रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया.

इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रोहित को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के भविष्य पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और उनकी जगह अय्यर को कप्तान बनाया जाएगा.

श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. 30 साल के इस बल्लेबाज ने 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 243 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अय्यर की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी नेतृत्व क्षमता भी चर्चा में है. बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का मानना है कि वह 2027 विश्व कप तक वनडे टीम को मजबूती से आगे ले जा सकते हैं.

खतरे में रोहित शर्मा का भविष्य 

वर्तमान में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. 38 साल के रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब ऐसी अटकलें हैं कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी एशिया कप के बाद रोहित और विराट कोहली के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं. 

शुभमन गिल पर क्यों नहीं विचार?

शुभमन गिल को पहले तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था. हाल ही में वह टेस्ट में कप्तान और टी20 में उप-कप्तान बने हैं. हालांकि, बीसीसीआई उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए वनडे कप्तानी के लिए उन्हें नहीं चुनना चाहती. बीसीसीआई जल्द ही अपने भविष्य के रोडमैप पर फैसला लेगी. अगर रोहित शर्मा वनडे से संन्यास लेते हैं, तो अय्यर को कप्तानी मिलने की संभावना प्रबल है.