menu-icon
India Daily

'फ्लावर नहीं, फायर है', इंदौर में नीतीश रेड्डी का पुष्पा अवतार, वीडियो में देखें पहली वनडे सेंचुरी के बाद स्पेशल सेलिब्रेशन

होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के फाइनल मुकाबले में युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने सबको चौंका कर रख दिया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
'फ्लावर नहीं, फायर है', इंदौर में नीतीश रेड्डी का पुष्पा अवतार, वीडियो में देखें पहली वनडे सेंचुरी के बाद स्पेशल सेलिब्रेशन
Courtesy: X

इंदौर: होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के फाइनल मुकाबले में युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने सबको चौंका कर रख दिया. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, तब नीतीश ने विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उसके बाद पुष्पा स्टाईल में सेलिब्रेशन करके फैंस को खुश कर दिया.

नीतीश कुमार रेड्डी ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. भारत के 4 विकेट महज 71 रन पर गिर गए थे, तब नीतीश ने कोहली के साथ मिलकर 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी की और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

नीतीश ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने मैदान पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप झुकेगा नहीं साला दोहराया. उनके इस जश्न ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जोश भर दिया. सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार बता रहे हैं. वीडियो देखते फैंस बोले असली फायर नीतिश के अंदर है. भारतीय टीम में इन्हें और चांस देने चाहिए.

विराट कोहली का मिला साथ

नीतीश की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े किंग कोहली को बखूबी स्ट्राइक रोटेट की. हालांकि, वह 53 रन के निजी स्कोर पर क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर विल यंग को कैच थमा बैठे. उनके शानदार सफर का अंत हुआ. आउट होने के बाद नीतीश थोड़े निराश जरूर दिखे, लेकिन उनके इस योगदान ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दीं.

इंदौर में नया हीरो मिला

आंध्र प्रदेश से आने वाले नीतीश रेड्डी ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी तरह का जश्न मनाया था. अब वनडे में उनके इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि वह टीम इंडिया के अगले बड़े ऑलराउंडर बनने की रेस में सबसे आगे हैं.