नई दिल्लीः भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेर दिया है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी आउट पवेलियन लौटने के बाद पूरे देश के उम्मीदें विराट पर टिके हुई थी. ऐसे में वह एक बार फिर रन चेज मास्टर के रूप में दिखे. विराट ने अपने 54वां शतक लगा दिया. साथ ही विराट ने दबाव में प्रर्दशन करके दिखाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान शुभमन गिल 23 रन और अनुभवी रोहित शर्मा 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल 1 भी सस्ते में निपट गए. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 150 के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन विराट कोहली चट्टान की तरह क्रीज पर डटे रहे.
विराट कोहली ने दबाव के क्षणों में अपनी मास्टरक्लास दिखाई. उन्होंने 100 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 शानदार चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. यह कोहली का 54वां वनडे शतक है, जिसने साबित कर दिया कि आज भी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और एंकर वही हैं.
कोहली को दूसरे छोर पर युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का भरपूर साथ मिला। नीतीश ने 57 गेंदों में 53 रनों की साहसिक पारी खेली और पुष्पा स्टाइल में अपना पहला अर्धशतक मनाया. अंत में हर्षित राणा ने भी तेजतर्रार 42 रन बनाकर भारत के स्कोर को मजबूती दी.
रोहित शर्मा: 11 (13 गेंद)
शुभमन गिल: 23 (18 गेंद)
विराट कोहली: 114* (100 गेंद)
नीतीश रेड्डी: 53 (57 गेंद)
हर्षित राणा: 42* (34 गेंद)
न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस क्लार्क और जेडेन लेनोक्स ने धारदार गेंदबाजी की, लेकिन वे कोहली के अडिग इरादों को नहीं तोड़ पाए. इंदौर की छोटी बाउंड्री का कोहली ने बखूबी इस्तेमाल किया और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए.