menu-icon
India Daily

अब तो शर्म करो! कोहली का शतक भी नहीं बचा पाया लाज, घर में ही कीवियों से सीरीज हारा भारत

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
अब तो शर्म करो! कोहली का शतक भी नहीं बचा पाया लाज, घर में ही कीवियों से सीरीज हारा भारत
Courtesy: ai

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. किंग विराट कोहली के 124 रनों के शतक के बावजूद टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और पूरी टीम 296 रनों पर ढेर हो गई.

इंदौर की जिस पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है, वहां भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को हाथ खोलने का पूरा मौका दिया. डेरिल मिशेल 137 और ग्लेन फिलिप्स 106 के दोहरे प्रहार ने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ा दीं. कीवी टीम ने 50 ओवरों में 337 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए.

कोहली का विराट संघर्ष, बाकी सब फेल

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत फिर खराब रही. रोहित और गिल के जल्दी आउट होने के बाद एक बार फिर सारा बोझ विराट कोहली के कंधों पर आ गया. कोहली ने 108 गेंदों में 124 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला.

नीतीश रेड्डी 53 और हर्षित राणा 52 ने कोशिश जरूर की, पर सीनियर बल्लेबाजों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये ने भारत को मैच से बाहर कर दिया. न्यूजीलैंड के क्रिस क्लार्क और जाकरी फॉल्क्स ने 3-3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

Virat Walking back after out

Virat Walking back after out

फैंस का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर हैऋ फैंस का कहना है कि अपनी ही पिचों पर न्यूजीलैंड जैसी टीम से सीरीज हारना भारतीय क्रिकेट के लिए डूब मरने वाली बात है. एक फैन ने लिखा, "विराट कब तक अकेले बचाएंगे. बाकी टीम क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है."

दूसरे ने कहा, "घरेलू सीरीज में इतनी खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी शर्मनाक है. विश्व कप की तैयारियों का यह कैसा नमूना है." गंभीर को लेकर फैंस और गुस्से में आ गए हैं. उनका कहना है कि भारत को अब नए कोच की जरूरत है.

न्यूजीलैंड: 337/8 (50 ओवर)

भारत: 296 (46 ओवर)

रिजल्ट: न्यूजीलैंड 41 रनों से जीता (सीरीज 2-1 से जीती)