विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक और गंभीर नजर आते हैं, ड्रेसिंग रूम में उतने ही हंसमुख और मजाकिया भी हैं. इस बात का ताजा उदाहरण युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दिया है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का एक दिलचस्प वाक्या उन्होंने साझा किया, जिसमें कोहली, अनुष्का शर्मा और उनका पहला आमना-सामना शामिल है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद जब टीम इंडिया जश्न मना रही थी, तब हर्षित राणा ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. वह फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जीत के जश्न में शामिल थे. उसी दौरान उनकी पहली मुलाकात अनुष्का शर्मा से हुई. माहौल औपचारिक होने के कारण राणा ने उन्हें सम्मानपूर्वक 'मैडम' कहकर संबोधित किया, जो आगे चलकर एक मजेदार पल में बदल गया.
हर्षित राणा के मुताबिक, जैसे ही विराट कोहली ने उन्हें अनुष्का को 'मैडम' कहते सुना, उन्होंने तुरंत चुटकी ली. कोहली ने हंसते हुए कहा, 'तू मैडम क्यों बोल रहा है, भाभी बोल इनको.' राणा ने जवाब दिया कि वह उनसे पहली बार मिल रहे हैं. इस पर कोहली ने अनुष्का से भी मजाक में कहा कि अभी थोड़ी देर पहले यही लड़का मुझ पर शैंपेन डाल रहा था.
इस किस्से के जरिए हर्षित राणा ने बताया कि विराट कोहली असल जिंदगी में बेहद मजाकिया इंसान हैं. उन्होंने कहा कि कोहली को हंसी-मजाक बहुत पसंद है और वह ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं. कैमरे पर गंभीर दिखने वाले विराट, टीम के बीच दोस्ताना व्यवहार और सहज बातचीत के लिए भी जाने जाते हैं.
विराट कोहली को लंबे समय से एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है, जो उदाहरण पेश कर टीम का नेतृत्व करते हैं. कप्तान रहते हुए उन्होंने फिटनेस और अनुशासन का नया कल्चर बनाया. लेकिन इसके साथ ही वह युवा खिलाड़ियों को कम्फर्टेबल महसूस कराने में भी माहिर हैं. हर्षित राणा जैसे नए खिलाड़ियों के लिए यह व्यवहार आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित होता है.
2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले हर्षित राणा धीरे-धीरे भारत के भरोसेमंद तेज गेंदबाज बनते जा रहे हैं. आईपीएल और एशिया कप 2025 में उनके प्रदर्शन ने पहचान दिलाई. वहीं, टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद विराट कोहली वनडे टीम में फैंस के चहेते बने हुए हैं. मैदान पर उनकी मौजूदगी आज भी दर्शकों में जोश भर देती है.