Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इस दौरे के लिए अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है, उसमें मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई.
रणजी ट्रॉफी 2024/25 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को नजरअंदाज करने का फैसला कई लोगों को हैरान कर रहा है. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट ने इसे चयनकर्ताओं की बड़ी भूल बताया है.
श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024/25 में मुंबई के लिए खेलते हुए पांच मैचों में 480 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो महत्वपूर्ण शतक भी जड़े, जिसने उनकी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदों को जगा दिया था. अय्यर का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वह फॉर्म में हैं और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं. इसके बावजूद, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में उनकी अनदेखी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट ने श्रेयस अय्यर को बाहर करने के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को अय्यर जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी. नाइट ने कहा, "रोहित और विराट के बिना भारतीय टीम को नए दौर में ढलने का यह सही समय है. मेरे ख्याल से श्रेयस अय्यर को टीम में होना चाहिए था. उनकी मौजूदगी इस बदलाव को आसान बना सकती थी."
हालांकि, निक नाइट ने यह भी सुझाव दिया कि भारत को तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका देना चाहिए. नाइट ने कहा, "साई सुधर्शन को नंबर तीन पर और शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. साई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वह गेंद को देर से खेलते हैं, जो इंग्लैंड की पिचों पर सफल होने के लिए जरूरी है."