menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में बुरी तरह से फ्लॉप होंगे शुभमन गिल! पूर्व खिलाड़ी ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट का मानना है कि गिल की बैटिंग कुछ कमियां हैं, जिसकी वजह से उनके लिए यहां पर रन बनाना मुश्किल होने वाला है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का लोहा मनवाने उतरेंगे. लेकिन, सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट ने गिल की बल्लेबाजी में एक बड़ी तकनीकी खामी का जिक्र किया है, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर परेशानी हो सकती है. 

निक नाइट ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी में एक बड़ी खामी है. नाइट के अनुसार, जब गिल फॉर्म में नहीं होते या आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे होते हैं, तो उनका अगला पैर (फ्रंट लेग) थोड़ा ज्यादा बाहर की तरफ चला जाता है. इससे उनकी बॉडी का रोटेशन सही नहीं हो पाता और गेंद को खेलने में दिक्कत होती है. 

शुभमन गिल को होगी मुसीबत

नाइट ने कहा, "जब मैं IPL कमेंट्री के लिए भारत गया था, तब मैंने गिल की इस खामी को बार-बार देखा. जब वह फॉर्म में नहीं होते, तो उनका अगला पैर जरूरत से ज्यादा बाहर की ओर जाता है. इससे गेंद को सही तरीके से खेलना मुश्किल हो जाता है."

निक नाइट ने यह भी बताया कि शुभमन गिल को इंग्लैंड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से खास तौर पर परेशानी हो सकती है. अगर कोई बाएं हाथ का गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी करता है और गेंद को पैड्स की तरफ स्विंग कराता है, तो गिल के लिए इसे खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. नाइट ने कहा, "हाल के समय में गिल ने इस खामी पर थोड़ा काम किया है लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ यह समस्या हमेशा उनके लिए सिरदर्द बनी रह सकती है."

इंग्लैंड में गिल का रिकॉर्ड है निराशाजनक

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 32 मैच खेले हैं और 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक हैं. हालांकि, भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. खासकर इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. गिल ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों में केवल 88 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन रहा है.