MLC 2025, Glenn Maxwell Century: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. 18 जून 2025 को कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिजियम स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेला गया.
इस मैच में मैक्सवेल ने 49 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने वाशिंगटन फ्रीडम को 248/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. बता दें कि मैक्सवेल शुरु में धीरे खेल रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनका इरादा था कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करे, जिसे नाइट राइडर्स के लिए चेज करना मुश्किल हो. हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रा जल्दी आउट हो गए, और इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी शुरुआती रनों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. एक समय वाशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 92/5 था, और ऐसा लग रहा था कि टीम मुश्किल में है.
जब सब कुछ खत्म लग रहा था, तब कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कमान संभाली. उनकी शुरुआत धीमी थी—पहली 15 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने ऐसा तूफान मचाया कि नाइट राइडर्स के गेंदबाज बेबस नजर आए. अगली 34 गेंदों में उन्होंने 95 रन ठोक दिए, जिसमें 13 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल थे. मैक्सवेल ने 49 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए और अपनी टीम को 248/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
An insane Glenn Maxwell hundred in the MLC!
— 7Cricket (@7Cricket) June 18, 2025
He went from 11 off 15 ... to 106 off 49!
Full highlights coming in just minutes 👀 pic.twitter.com/zwcpjnyAls
मैक्सवेल का साथ दिया एजे पीनार ने, जिन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 116 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसने वाशिंगटन फ्रीडम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पीनार ने मैक्सवेल का बखूबी साथ दिया और नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इस साझेदारी ने न केवल स्कोर को बढ़ाया, बल्कि टीम का मनोबल भी ऊंचा किया.