menu-icon
India Daily

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल का आया तूफान, शतक लगाते हुए जड़े 13 छक्के

MLC 2025, Glenn Maxwell Century: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला है. उन्होंने 48 गेंदों पर शतक ठोक दिया और इस दौरान 13 छक्के जड़ डाले.

Glenn Maxwell
Courtesy: Social Media

MLC 2025, Glenn Maxwell Century: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. 18 जून 2025 को कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिजियम स्टेडियम में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेला गया.

इस मैच में मैक्सवेल ने 49 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने वाशिंगटन फ्रीडम को 248/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. बता दें कि मैक्सवेल शुरु में धीरे खेल रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनका इरादा था कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करे, जिसे नाइट राइडर्स के लिए चेज करना मुश्किल हो. हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रा जल्दी आउट हो गए, और इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी शुरुआती रनों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. एक समय वाशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 92/5 था, और ऐसा लग रहा था कि टीम मुश्किल में है.

ग्लेन मैक्सवेल ने पलटा मैच

जब सब कुछ खत्म लग रहा था, तब कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कमान संभाली. उनकी शुरुआत धीमी थी—पहली 15 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने ऐसा तूफान मचाया कि नाइट राइडर्स के गेंदबाज बेबस नजर आए. अगली 34 गेंदों में उन्होंने 95 रन ठोक दिए, जिसमें 13 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल थे. मैक्सवेल ने 49 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए और अपनी टीम को 248/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

एजे पीनार के साथ बनाई नाबाद साझेदारी

मैक्सवेल का साथ दिया एजे पीनार ने, जिन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 116 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसने वाशिंगटन फ्रीडम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पीनार ने मैक्सवेल का बखूबी साथ दिया और नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इस साझेदारी ने न केवल स्कोर को बढ़ाया, बल्कि टीम का मनोबल भी ऊंचा किया.