menu-icon
India Daily

हिटमैन ने बता दिया उस घातक गेंदबाज का नाम जिसके आते थे डरावने सपने

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो जिसने उन्हे परेशान किया है.

India Daily Live
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के करोड़ों फैन हैं. आज भी लोगों को उनके छक्के का इंतजार रहता है. ओडीआई में तीन बार दोहरे शतक लगाने वाले रोहित इकलौते बल्लेबाज है. साल 2013 से ओपनिंग मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 18,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इतने बेहतरीन बल्लेबाजी करने बावजूद रोहित की भी कुछ कमियां हैं. अपनी कमियों के बारे में बताते हुए हिटमैन ने उस घातक गेंदबाज का खुलासा किया है जिसके उन्हें डरावने सपने आते थे.

रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि किस गेंदबाज से उन्हें बहुत डर लगता था, जिसके उन्हें डरावने सपने आया करते थे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का नाम लिया.

क्या बोले हिटमैन?

रोहित ने बताया कि डेल स्टेन वो गेंदबाज थे जिन्हें फेस करने में उन्हें बहुत कठिनाई होती था. स्टेन दुनिया के महान गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी पेस, एक्यूरेसी और स्विंग बल्लेबाजों को चकमा देती थी.

रोहित ने बताया- मैं बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले जिसके 100 वीडियो देख चुका था. वो डेल स्टेन थे. वह एक महान क्रिकेटर  हैं. उन्होंने अपने करियर में शानदार मुकाम हासिल किया है. मैं उनके सामने कई बार बल्लेबाजी की है. वह बहुत ही तेज हैं. वह जिस पेस पर गेंद को स्विंग कराते हैं वह आसान नहीं है. उस तरह से स्विंग कराना बहुत ही कठिन हैं. वह विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर देते हैं. वह हर एक गेम हर एक सेशन जीतना चाहते थे.

एक ही बार रोहित को आउट कर पाए हैं स्टेन

डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को सिर्फ एक बार ही आउट किया है. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित को आउट किया था. उन्होंने इंडियन ओपनर्स के सामने कई बेहतरीन स्पेल डाले हैं.

रोहित ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर कोई गेंदबाज  है जिसने मुझे चैलेंज किया और उसे खेलने में मुझे मजा आया तो वो डेल स्टेन हैं.