Mustafizur Rahman: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी को मजबूत करने की योजना में अनिश्चितता बढ़ गई है. फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल करने की घोषणा की थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि उसे मुस्ताफिजुर या दिल्ली कैपिटल्स से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है.
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर को अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की. आमतौर पर, आईपीएल में किसी खिलाड़ी की घोषणा तभी होती है, जब उसका एनओसी संबंधित क्रिकेट बोर्ड से मिल जाता है. लेकिन बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "हमें न तो मुस्ताफिजुर से और न ही आईपीएल अधिकारियों से कोई आधिकारिक जानकारी मिली है."
मुस्ताफिजुर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे यूएई के लिए रवाना होते दिखे. बांग्लादेश का टी20 सीरीज शेड्यूल दिल्ली कैपिटल्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, क्योंकि आईपीएल के आखिरी तीन लीग मैच 18, 21 और 24 मई को होने हैं. अगर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती है तो मुस्ताफिजुर की उपलब्धता और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी.
ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स मुस्ताफिजुर को जल्दी रिलीज करने के लिए बीसीबी के साथ बातचीत कर रही है. मुस्ताफिजुर का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट काफी आकर्षक बताया जा रहा है, और विदेशी खिलाड़ियों के मामले में उनके क्रिकेट बोर्ड को भी कॉन्ट्रैक्ट का एक हिस्सा मिलता है. अगर बीसीबी और दिल्ली के बीच सहमति नहीं बनी, तो दिल्ली की रणनीति पर असर पड़ सकता है.
29 साल के मुस्ताफिजुर ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2022 और 2023 सीजन में हिस्सा लिया. 2022 में उन्होंने 8 मैचों में 7.62 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए, लेकिन 2023 में वे सिर्फ 2 मैच ही खेल सके. अपने आईपीएल करियर में मुस्ताफिजुर ने 38 मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 38 विकेट हासिल किए हैं.