menu-icon
India Daily

IPL 2025 में नाच-गाना बंद! सुनील गावस्कर की BCCI से डिमांड, वजह जानकर आपके मन में भी उनके लिए बढ़ जाएगी इज्जत

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने BCCI से इंडियन प्रीमियर लीग IPL के बाकी बचे मैचों को शांतिपूर्ण और गंभीरता के साथ आयोजित करने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025
Courtesy: X

IPL 2025: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने BCCI से इंडियन प्रीमियर लीग IPL के बाकी बचे मैचों को शांतिपूर्ण और गंभीरता के साथ आयोजित करने की अपील की है. यह अनुरोध भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव और हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर आया है. आईपीएल जो एक सप्ताह के लिए रद्द हुआ था अब 17 मई से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में में फिर से शुरू होगा. 

गावस्कर ने हाल की घटनाओं का हवाला देते हुए आयोजकों से शालीनता बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, "ये टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैच हैं और हाल की दुखद घटनाओं को देखते हुए, मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि हम अनावश्यक मनोरंजन को खत्म कर दें. क्रिकेट को केंद्र में आने दें.' उन्होंने विशेष रूप से उन परिवारों के दर्द को ध्यान में रखने की बात कही, जिन्होंने सीमा तनाव के बीच अपने प्रियजनों को खोया है. 

IPL 2025 का नया शेड्यूल

IPL 2025 को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया था. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी. इस दौरान पाकिस्तानी हमलों ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच होने वाले 58वें मैच को बाधित कर दिया था. अब यह मैच 24 मई को जयपुर में पुनर्निर्धारित किया गया है. 

कहां खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल?

शेष आईपीएल 2025 का कार्यक्रम छह स्थानों पर कुल 17 मैचों के साथ निर्धारित किया गया है. टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ मैचों के स्थानों का ऐलान किया जाएगा. BCCI ने अपने बयान में कहा, "सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.'

Topics