menu-icon
India Daily

विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 पहनकर खेलते हुए दिखाई दिए मुकेश कुमार, फैंस हुए आग बबूला

Mukesh Kumar: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस समय इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं. इस मैच के दौरान मुकेश विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 पहने हुए दिखाई दिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना करने लगे.

Mukesh Kumar
Courtesy: Social Media

Mukesh Kumar: भारत ए के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उस जर्सी नंबर 18 में नजर आए, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की पहचान रही है. 

यह घटना कोहली के 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ हफ्तों बाद हुई, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. मुकेश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैदान पर सबका ध्यान खींचा, लेकिन उनकी जर्सी ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया. 

जर्सी नंबर 18 का विवाद

विराट कोहली ने अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में जर्सी नंबर 18 को अपनी पहचान बनाया. उन्होंने 9,230 रन बनाए और 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिससे वह इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हुए. कोहली ने अपने संन्यास को एक कठिन लेकिन जरूरी फैसला बताया था. ऐसे में जब मुकेश कुमार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नंबर 18 की जर्सी में मैदान पर उतरे, तो फैंस भड़क गए. 

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस कदम की आलोचना की और बीसीसीआई से कोहली की जर्सी को सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 की तरह रिटायर करने की मांग की. एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, "मुकेश कुमार ने विराट कोहली की नंबर 18 जर्सी कैसे पहन ली? यह गलत है!" 
 

मुकेश का शानदार प्रदर्शन

जर्सी विवाद के बावजूद मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे भारत ए ने मैच में शानदार वापसी की. इंग्लैंड लायंस ने लंच तक 333/5 का स्कोर बनाया, जिसमें टॉम हेन्स (142 रन) और डैन माउस्ले (2 रन) क्रीज पर थे. 

कोहली की नंबर 18 की विरासत

विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि एक भावना है. कोहली ने इस नंबर को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, कप्तानी और जुनून के साथ जोड़ा. उनके संन्यास के बाद फैंस अभी भी इस नंबर को उनके सम्मान से जोड़कर देखते हैं. कई फैंस का मानना है कि बीसीसीआई को इस नंबर को रिटायर कर देना चाहिए, ताकि कोहली की विरासत को सम्मान मिले.