IPL 2024, Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को रोमांच चरम पर है. इस सीजन ने आधा सफर तय कर लिया है. कुल 31 मैच हो चुके हैं. पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान ने आखिरी बॉल पर जाकर चेज किया.
जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 60 गेंदों पर 107 रन बनाए. इस शतक के दम पर उन्होंने आईपीएल इतिहास में बड़ा कमाल किया और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. बटलर के नाम अब 7 शतक हो चुके हैं, गेल ने 6 सेंचुरी जमाई थीं. इस लिस्ट में नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 8 सेंचुरी लगाई हैं.
IPL में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी
Dare to Dream! #HallaBol pic.twitter.com/cqBPPXb0Lo
— Jos Buttler (@josbuttler) April 16, 2024
जोस बटलर ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं. उनके नाम ऐसा करते हुए अब 3 शतक हो गए. केकेआर के खिलाफ सेंचुरी पूरी करते ही बटलर ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट ने टारगेट का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए 2 शतक जमाए थे. इस लिस्ट में तीसरा नाम बेन स्टोक्स है, जिनके नाम 2 शतक हैं.
IPL रनचेज में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए?