menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: संजू सैमसन की टीम RR ने रचा इतिहास, दूसरी बार किया ये गजब कारनामा

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. टीम ने अपने 7 वें मुकाबले में केकेआर को 2 विकेट से हराया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

auth-image
India Daily Live
Rajasthan Royals

IPL 2024: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम कमाल कर रही है. इस लीग के 31वें मुकाबले में उसने केकेआर को 2 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. इस सीजन के 7 मैचों में उसकी यह 6वीं जीत थी, जिसके दम पर उसने राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रच दिया. ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 223 रन लगाए थे, इस टारगेट को राजस्थान ने जोस बटलर के तूफानी शतक के दम पर 2 विकेट शेष रहते चेज कर दिखाया. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज है. इस मामले में आरआर ने अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया है. 

राजस्थान रॉयल्स ने रचा इतिहास

दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज राजस्थान रॉयल्स के नाम ही है, जिसने साल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाप 224 रनों का टारेगट चेज कर दिया था. अब इस टीम ने अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरी दफा 224 रन चेज किए हैं, लेकिन इस बार पंजाब नहीं केकेआर टीम सामने थी. इस तरह राजस्थान रॉयल्स इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने आईपीएल इतिहास में दो सबसे सफल रन चेज किए हैं. 

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े सफल रनचेज

  • 224 - राजस्थान बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
  • 224 - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
  • 219 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
  • 215 - राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008
  • 215 - मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
  • 215 -हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2023

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बॉलिंग का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर के लिए सुनील नरेन ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों पर 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, जिसके दम पर टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे, फिर जब केकेआर 224 रनों के टारगेट चेज करने उतरी तो जोस बटलर आखिर तक डटे रहे और अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.