12 छक्के, 11 चौके...56 गेंदों में शतक, बच गया पंत का रिकॉर्ड


रियान पराग ने तबाही मचाई

    रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी में तबाही मचाई है. रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले ही मैच में असम के लिए रियान ने तूफानी पारी खेल दी है.

12 छक्के और 11 चौके लगाए

    रियान ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. पराग ने अपनी पारी में 12 छक्के और 11 चौके लगाए.

रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक

    असम के कप्तान पराग ने 11 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. पराग ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. वह 87 गेंद पर 155 रन बनाकर आउट हुए.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

    रियान पराग घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे है. रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी के साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

ऋषभ पंत

    सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. उन्होंने झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंद पर शतक ठोका था.

नमन ओझा

    पराग के बाद तीसरे स्थान पर नमन ओझा हैं. ओझा ने मध्य प्रदेश के लिए 2015 में 69 गेंद पर शतक जड़ा था. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 81 गेंद पर 115 रन बनाए थे.

More Stories