menu-icon
India Daily

टी20 क्रिकेट में कौन है रोहित शर्मा का परफेक्ट रिप्लेसमेंट? मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

Mohammad Kaif: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2025 में खेल रही है. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट के खिलाड़ी का नाम बताया है.

Rohit Sharma Mohammad Kaif
Courtesy: Social Media

Mohammad Kaif: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार कप्तानी से सभी का दिल जीता. लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. अब सवाल उठता है कि उनकी जगह कौन ले सकता है? पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस सवाल का जवाब दिया और सूर्यकुमार यादव को रोहित का सही उत्तराधिकारी बताया. 

2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. तब से उन्होंने अपनी कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. एशिया कप में भारत को यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिलाकर सूर्यकुमार ने सुपर 4 में जगह पक्की की. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी और मैदान पर लिए गए फैसलों ने सभी को प्रभावित किया. मोहम्मद कैफ ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सच्चे लीडर की तरह उभरे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ दिखा सूर्यकुमार का दम

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में सूर्यकुमार ने नाबाद रहते हुए विजयी रन बनाए. उनकी शांत और समझदारी भरी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा, मैच के बाद हंगामे के बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी परिपक्वता दिखाई. कैफ ने अपने इंस्टाग्राम रील में कहा, "सूर्यकुमार ने बल्ले से विजयी शॉट खेला, नाबाद रहे और मीडिया से बातचीत में भी सही जवाब दिए. भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में उन्होंने साबित किया कि वह रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

कप्तानी में चमक खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल

सूर्यकुमार की कप्तानी की तारीफ करते हुए कैफ ने उनकी रणनीति को भी सराहा. उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडरों का सही इस्तेमाल किया. हार्दिक को नई गेंद से गेंदबाजी करवाना और अभिषेक को मिडिल ओवर्स में गेंद थमाना उनके स्मार्ट फैसलों का हिस्सा था. कैफ ने कहा, "सूर्यकुमार की कप्तानी शानदार है. उन्होंने 24 में से 19 मैच जीते हैं. वह एक महान लीडर बनने की राह पर हैं."