menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग रिलीज, यहां सुनें श्रेया घोषाल की 'जादुई' आवाज

Women World Cup 2025 Anthem: महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एंथम जारी किया है. इसमें भारत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है और उन्होंने जोश भर दिया है.

Women World Cup Shreya Ghoshal
Courtesy: Social Media

Women World Cup 2025 Anthem: महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बार टूर्नामेंट को और खास बनाने के लिए मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी जादुई आवाज दी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस विश्व कप के लिए आधिकारिक एंथम 'ब्रिंग इट होम' जारी किया है, जिसे श्रेया ने गाया है. यह गाना महिला क्रिकेटरों के जुनून हौसले और सपनों को खूबसूरती से दर्शाता है.

आईसीसी ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया, जिसमें कैप्शन लिखा, "तारिकिता तारिकिता ढोम, धक धक...". यह गाना ऊर्जा और उत्साह से भरपूर है, जिसमें 'Tarikita Tarikita Dhom' और 'Dhak Dhak, we bring it home' जैसे आकर्षक बोल हैं. गाने की पंक्तियां, जैसे "पत्थर पिघलाना है, एक नया इतिहास बनाना है." 

श्रेया घोषाल ने जताई खुशी

श्रेया घोषाल ने इस गाने को गाने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "महिला विश्व कप 2025 के लिए आधिकारिक गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खास पल है. यह गाना महिला क्रिकेट की ताकत, एकता और जुनून का प्रतीक है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मेरी आवाज इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनी. मुझे उम्मीद है कि यह गाना प्रशंसकों को प्रेरित करेगा और उनके लिए यादगार लम्हे बनाएगा."

कब और कहां होगा महिला विश्व कप 2025?

महिला वनडे विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेगा. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. अधिकतर मैच भारत में खेले जाएंगे, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

इनामी राशि में हुई बढ़ोतरी

आईसीसी ने इस बार महिला विश्व कप को और भव्य बनाने के लिए इनामी राशि में बढ़ोतरी की है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. यह कदम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. 'ब्रिंग इट होम' गाना न केवल खिलाड़ियों, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी एक प्रेरणा है. यह एंथम महिला क्रिकेट की भावना को सेलिब्रेट करता है और टूर्नामेंट के रोमांच को दोगुना करने का वादा करता है.