menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेगी भारतीय टीम, पहली बार होगा ये कारनामा

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ओमान के खिलाफ आज मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया इतिहास रचने वाली है और पहली बार ऐसा होने वाला है.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच यूएई में चरम पर है. भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत हासिल की और सुपर 4 में जगह बना ली. आज सुपर 4 के एक औपचारिक मुकाबले में भारत का सामना ओमान से होगा. आज मैदान पर उतरते ही भारत एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा, जो अब तक सिर्फ पाकिस्तान ने हासिल किया है. 

भारतीय टीम आज ओमान के खिलाफ अपना 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. यह उपलब्धि अब तक केवल पाकिस्तान ने हासिल की थी, जिसने 275 टी20 मैच खेले हैं. अब भारत इस आंकड़े को छूने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यह ऐतिहासिक पल भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का मौका होगा.

भारत का टी20 सफर

भारत ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था. उस मैच में भारत ने जीत के साथ अपने टी20 सफर की शुरुआत की थी. तब से अब तक भारत ने 249 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 166 में जीत हासिल की, 71 में हार का सामना करना पड़ा और 6 मैच टाई रहे. भारत का जीत प्रतिशत 66.66 रहा है, जो उनकी दमदार मौजूदगी को दर्शाता है.

सहवाग की कप्तानी में भारत ने किया था डेब्यू

भारतीय टीम ने अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में कई यादगार मुकाम हासिल किए. पहला टी20 वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला गया. इसके बाद 50वां मैच एमएस धोनी, 100वां और 150वां मैच विराट कोहली और 200वां मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला गया. अब 250वां मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में होगा. सूर्या ने अब तक 24 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 19 जीत, 4 हार और 1 टाई शामिल है. बतौर बल्लेबाज, उन्होंने कप्तानी करते हुए 612 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

ओमान के खिलाफ आसान जीत की उम्मीद

आज का मैच भारत के लिए एक आसान चुनौती माना जा रहा है, क्योंकि ओमान की टीम तुलनात्मक रूप से कमजोर है. भारतीय टीम इस मौके को भुनाकर न सिर्फ ऐतिहासिक 250वां मैच जीतना चाहेगी बल्कि सुपर 4 में अपनी लय को भी बरकरार रखना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और उनके धुआंधार बल्लेबाजी पर सभी की नजरें होंगी.