menu-icon
India Daily

'VIP ट्रीटमेंट छोड़कर घरेलू क्रिकेट खेलो', रोहित-कोहली को लेकर ये क्या बोल गए मोहम्मद कैफ?

Mohammad Kaif: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक खास सलाह दी है. जानिए उन्होंने क्या है...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mohammad Kaif
Courtesy: Twitter

Mohammad Kaif: हाल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 3-0 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे. खुद रोहित और विराट का बल्ला शांत रहा, लिहाजा टीम को शर्मनाक हार मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से व्हाइटवॉश के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर आलोचनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अगर घरेलू क्रिकेट, जैसे कि दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेते, तो उन्हें काफी फायदा होता. 

कुछ विशेषज्ञों का सुझाव है कि सीनियर खिलाड़ियों को मौजूदा रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी मानना है कि इन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को VIP जीवनशैली छोड़कर घरेलू क्रिकेट में लौटना चाहिए. 

कैफ ने दी कड़ी सलाह 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा 'उन्हें फॉर्म की जरूरत है और घरेलू क्रिकेट में लंबी पारियां खेलना उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. अगर वे वहां शतक बनाते हैं, तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए बड़ा सहारा होगा.

कैफ ने ऋषभ पंत उदाहरण दिया, जब पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020 में प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था और टीम में शामिल होकर गाबा में ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

घरेलू क्रिकेट का महत्व 

कैफ ने कहा, "जो खिलाड़ी सोचते हैं कि वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं या पर्याप्त गेम टाइम नहीं मिला, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. आपको बड़ी गाड़ियों, फ्लाइट्स और VIP ट्रीटमेंट को भूलकर घरेलू स्तर पर खेलकर फॉर्म में लौटने के लिए मेहनत करनी होगी.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

कैफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. उसे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत कुल 5 टेस्ट खेलना है. WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में 4 मैच जीतना होंगे. इधर घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का मुकाबला चंडीगढ़ से होगा और मुंबई की टीम ओडिशा के खिलाफ खेलेगी. 


Icon News Hub