menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का आया तूफान, एक पारी में 19 छक्के जड़कर तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

MLC 2025: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज फिन एलन ने मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने टी-20 मैच में एक पारी में क्रिस गेल के 18 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Finn Allen Chris Gayle
Courtesy: Social Media

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे संस्करण की शुरुआत कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलोसियम में धमाकेदार अंदाज में हुई. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. एलन ने सिर्फ 51 गेंदों में 151 रन ठोक डाले और इस दौरान 19 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया.

फिन एलन ने अपनी पारी में गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने मैदान के हर कोने में छक्के उड़ाए और 296.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी इस पारी में 134 रन तो सिर्फ बाउंड्री से आए. यह पारी न केवल मेजर लीग क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी थी, बल्कि टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का नया विश्व रिकॉर्ड भी बन गया. 

क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटा

क्रिस गेल ने 2017 में बीपीएल के फाइनल में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ नाबाद 146 रन बनाए थे. उस पारी में उन्होंने 69 गेंदों पर 18 छक्के और 5 चौके लगाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत रंगपुर ने 20 ओवर में 206 रन बनाए और 57 रनों से खिताब जीता. लेकिन अब फिन एलन ने गेल के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

सैन फ्रांसिस्को ने बनाया विशाल स्कोर

एलन की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो एमएलसी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. एलन के अलावा संजय कृष्णमूर्ति और हसन खान ने भी उपयोगी पारियां खेली. इस स्कोर ने वाशिंगटन फ्रीडम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा.

टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • फिन एलन- 19 छक्के 
  • क्रिस गेल- 18 छक्के
  • साहिल चौहान- 18 छक्के
  • क्रिस गेल- 17 छक्के
  • पुनीत बिष्ट- 17 छक्के