ENG vs IND: इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम को चेतावनी दी है. यह सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी और नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होगी. मैक्कुलम का मानना है कि भारत अच्छी तैयारी के साथ आ रहा है लेकिन इंग्लैंड भी इस मुकाबले के लिए तैयार है और अपनी रणनीति पर काम कर रहा है.
मैक्कुलम ने 'स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट' से बातचीत में कहा, "भारत एक शानदार क्रिकेट खेलने वाला देश है और वह यहां बड़ी उम्मीदों के साथ आएगा. हम उनकी चुनौती का स्वागत करते हैं." इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को व्हाइट-बॉल सीरीज में 6-0 से हराया है और अब उनकी नजरें टेस्ट क्रिकेट पर हैं. वे इस सीरीज के बाद इस साल एशेज के लिए भी तैयारी करेंगे. मैक्कुलम ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों को तरोताजा होने की जरूरत है. हम जानते हैं कि टेस्ट टीम के रूप में हमें कहां पहुंचना है."
इंग्लैंड को इस सीरीज में कुछ झटके भी लगे हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले तीन टेस्ट से बाहर हैं, वहीं जोफ्रा आर्चर भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. गस एटकिंसन भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं. फिर भी, मैक्कुलम ने अपनी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, "हां, कुछ क्वालिटी गेंदबाज हमारे पास नहीं हैं, लेकिन हमारे पास क्रिस वोक्स, सैम कुक, ब्राइडन कार्स, जेमी ओवरटन और जोश टंग जैसे विविध विकल्प हैं, जो तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. शोएब बशीर भी टेस्ट क्रिकेट में हर दिन बेहतर हो रहे हैं."
भारत के लिए यह सीरीज नई शुरुआत है, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम, जिसमें साईं सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, मैदान पर उतरेगी. मैक्कुलम ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत तैयार होकर आएगा, और हमें उनकी चुनौती का सामना करना होगा."