menu-icon
India Daily

ENG vs IND: 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करूण नायर को केएल राहुल ने दिया स्पेशल मैसेज

ENG vs IND: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया में 7 साल बाद वापसी करने वाले करूण नायर को खास मैसेज भेजा है. बता दें कि नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था और उनके खेलने के उम्मीद है.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में सात साल बाद वापसी करने वाले करूण नायर के लिए केएल राहुल ने एक खास संदेश दिया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर 33 साल के नायर को एक बार फिर टीम में जगह मिली है, और इस मौके पर उनके साथी खिलाड़ी राहुल ने उनकी मेहनत को सराहा. यह पल नायर और उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास है.

करूण नायर ने सात साल तक इंतजार करने के बाद फिर से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है. वह इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में अपने कमबैक मैच खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन और काउंटी क्रिकेट में अनुभव ने उन्हें यह मौका दिलाया. नायर का यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें फिर से टीम में ला दिया.

केएल राहुल का भावुक संदेश

बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में केएल राहुल ने नायर के लिए खास बातें कही. राहुल ने कहा, "मैं करूण को बहुत लंबे समय से जानता हूं. उसने यूके में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कितनी मेहनत की और परिवार से दूर रहकर कितना अकेलापन सहा, यह मुझे पता है.

उसकी टीम में वापसी उसके लिए, उसके परिवार और हमारे जैसे दोस्तों के लिए बहुत खास है, जिन्होंने उसका सफर देखा है. यह प्रेरणादायक भी है. उम्मीद है कि इंग्लैंड में उसका अनुभव हमें टेस्ट मैचों में मदद करेगा." राहुल ने नायर की कड़ी मेहनत और जज्बे को सलाम किया.

करूण नायर का उत्साह

वीडियो में करूण नायर ने भी अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत खास पल है. मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे फिर से यह मौका मिला. मैं इसे दोनों हाथों से लेने के लिए उत्साहित हूं. मुझे खुद उस पल को महसूस करना होगा और मैदान पर जाकर उसे जिएगा.

अभी तो कई भावनाएं हैं, जो शब्दों में बयान नहीं कर सकता, लेकिन यह बहुत खास होगा." नायर का यह आत्मविश्वास उनकी वापसी को और रोमांचक बनाता है.