menu-icon
India Daily

हरभजन से लेकर शिखर धवन तक! अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 242 लोग सवार शामिल थे. ऐसे में खेल जगत से इस घटना पर हरभजन सिंह से लेकर शिखर धवन तक कई खिलाड़ियों ने अपना दुख जताया है.

Shikhar Dhawan Harbhajan Singh
Courtesy: Social Media

Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. इसमें ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बता दें कि ये प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. प्लेन टेकऑफ करते समय क्रैश हुआ और इसकी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसे में इस दुखद घटना पर अब क्रिकेटर्स भी अपना दुख जता रहे हैं.

बता दें कि इस प्लेन ने 1:38 बजे उड़ान भरी थी और उसके कुछ समय बाद प्लेन एक बिल्डिंग से टकरा गया और उसमें आग लग गई. इस विमान में कुल 242 लोग शामिल थे, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटेन, 7 पुर्तगाल और 1 कनाडा का नागरिक शामिल है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है लेकिन वहां की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.

क्रिकेटरों ने जताया दुख

इस मामले पर अब खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपना दुख जता रहे हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और शिखर धवन का भी नाम शामिल है. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

हरभजन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना पीड़ित परिवार वालों के साथ हैं, जो इस दुख को सहन कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं के लिए शब्द भी कम होते हैं लेकिन मेरी सारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं."

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "गुजरात में हुए प्लेन क्रैश की खबर से बहुत दुखी हूं. मेरी सारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं."

हॉस्टल पर गिरा प्लेन

बता दें कि ये प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया था, वो एक सरकारी बिल्डिंग थी. इसमें इंटर्न डॉक्टर रहते थे. ऐसे में प्लेन में शामिल यात्रियों के अलावा कुछ डॉक्टर के भी मरने की संभावना है. हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.