menu-icon
India Daily

MI vs DC, WPL 2025: कब और कहां देख सकेंगे मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबला? पिच, मौसम से लेकर प्लेइंग 11 तक देखें पूरी डिटेल्स

MI vs DC, WPL 2025: दिल्ली की टीम इस बार के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी क्योंकि उन्हें 2024 के फाइनल में आरसीबी के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार वे इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम भी दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.

MI vs DC, WPL 2025
Courtesy: X

MI vs DC, WPL 2025: वूमेंस प्रीमियल लीग 2025 की शुरूआत हिट साबित हुई और दर्शकों को पहले मैच में ही खूब चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में आरसीबी ने 200 से अधिक के रनों का ऐतिहासिक चेज किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद अब दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होगी.

दिल्ली की टीम इस बार के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी क्योंकि उन्हें 2024 के फाइनल में आरसीबी के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार वे इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम भी दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर हम इस आर्टिकल के जरिए चर्चा करने वाले हैं.

कैसी होगी पिच

वड़ोदरा में हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. बेंगलुरू बनाम गुजरात मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला था. जहां पर गुजरात ने 201 रन बनाए और बेंगलुरू की टीम ने इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. ऐसे में यहां पर पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि बाद में ओस का भी सामना करना पड़ता है.

कैसा होगा मैसम

वड़ोदरा के मौसम की बात करें तो मैच के समय बादल पूरी तरह से साफ रहने वाले हैं. यहां पर 32 डिग्री सेल्यिस अधिकतम तापमान रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 सेल्यिस रहने वाला है. तो वहीं दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने की संभावना है.

कहां पर खेला जाएगा मुकाबला 

इस मुकाबले की बात करें तो इस बार ये टूर्नामेंट 4 शहरों में खेला जाना है. ऐसे में इस मुकाबले को भी वड़ोदरा में आयोजित किया जाएगा और फैंस यहां पर इस मुकाबले को देख सकते हैं.

कब खेला जाएगा मैच

मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.

कहां पर देखें मुकाबला

इस मुकाबले को फैंस टेलिविजन पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार पर की जाएगी.