menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा को चाहकर बाहर नहीं कर पाएंगे गंभीर-अगरकर! 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए हिटमैन ने कर डाला ये धांसू काम

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. उनके संन्यास को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन रोहित ऐसा काम किया है, जिससे गंभीर और अगरकर उन्हें चाहकर भी टीम से बाहर नहीं कर पाएंगे.

Rohit Sharma Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद टीम इंडिया के लिए मैदान पर खेलते हुए दिखाई नहीं दिए हैं. हालांकि, वे आईपीएल 2025 में अच्छी लय में दिखाई दिए थे और 4 अर्धशतक भी जड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और अब वे सिर्फ वनडे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

रोहित को लेकर पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है. उसके बाद से रोहित संन्यास ले सकते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही हिटमैन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, अब सारे समीकरण उलटते हुए दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि रोहित खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

रोहित शर्मा ने घटाया वजन?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अभिषेक नायर के साथ अपने फिटनेस पर काम कर रहे थे. ऐसे में अब वे नए लुक में नजर आए हैं और वे पहले से काफी फिट लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रोहित ने अपना वजन घटाया है और वे वर्ल्ड कप 2027 के खेलने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं.

रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, रोहित का सपना है कि वे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करें. फैंस उनकी तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं और उनके अधिक फिट होने का दावा कर रहे हैं. रोहित के नए लुक पर फैंस तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हाल ही में ब्रोन्को टेस्ट लेकर आया था, जिसे पास करना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी था. ऐसे में रोहित भी BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने ब्रोन्को और यो-यो टेस्ट दोनों ही दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित ने दोनों ही टेस्ट को पास कर लिया है.