menu-icon
India Daily

World Record: 'ऐसा जुनून कहीं नहीं देखा', 66 साल में डेब्यू कर 'दादी अम्मा' ने रच दिया इतिहास

Sally Barton: 66 साल एक ऐसी उम्र होती है, जिसमें क्रिकेटर खेलना तो छोड़ कोचिंग देना भी बंद कर देते हैं. लेकिन एक महिला क्रिकेटर ने 66 साल की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sally Barton

Sally Barton: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो करोड़ों दिलों की धड़कन है. लोग इस खेल को बेइंतहा प्यार करते हैं. इस खेल में कई बार ऐसी चीजें  देखने को मिलती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं. एक महिला क्रिकेटर ने 66 साल की उम्र डेब्यू कर इतिहास रच दिया. इस महिला क्रिकेटर का नाम सैली बार्टन है, जो इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

सैली बार्टन की उम्र कथित तौर पर 66 साल 334 दिन हो गई है.  उन्होंने जिब्राल्टर महिला टीम के लिए डेब्यू करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वे पुरुष और महिला क्रिकेट में टी-20 खेलने वाली अब तक की सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी हैं. इस मामले में उन्होंने पुर्तगाल के अकबर सैयद को पछाड़ा, जिनके नाम सबसे उम्रदराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड था.

द वीक की रिपोर्ट के अनुसार, अकबर सैयद ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था, तब उनकी उम्र 66 साल और 12 दिन थी. अब सैली बार्टन ने 66 वर्ष और 334 की उम्र में डेब्यू कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज बन गई हैं.



23 मई 1957 को हुआ था जन्म

दरअसल, 66 साल की सैली बार्टन का जन्म 23 मई 1957 को हुआ था, वो  सैली जिब्राल्टर महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर हैं. उन्होंने पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में एस्टोनिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने एक बढ़िया रन आउट किया और टीम को 128 रनों से बड़ी जीत दिलाई.

टीचर थीं, लेकिन क्रिकेट के लिए पैशन कम नहीं हुआ

सैली बार्टन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में टीचर थीं. क्रिकेट से उनका लगाव शुरू से ही रहा है. स्कूलिंग के दौरान उन्होंने एसेक्स जूनियर और कें इनविक्टा लेडीज के लिए खेला. वे नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में मेंस थर्ड टीम के लिए विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं. इसके बाद करीब 10 साल वे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में रहीं और उनके क्रिकेट करियर पर एक तरह से विराम लग गया. लेकिन जब वो दोबारा लंदन लौटीं तो उन्होंने एक बार फिर पिच पर कदम रखे. उन्होंने विनस्टीड में हीरोनेट्स के लिए खेला.

टी10 में दिखाया जलवा फिर टी20 टीम में मौका मिला

साल 2020 में सैली बार्टन जिब्राल्टर की महिला टीम से जुड़ीं. यहां उन्होंने टी10 सीरीज खेली, जिसमें 2 बढ़िया खेला और 2 जबरदस्त कैच लिए थे. इसके बाद टी20 टीम में चुनी गईं और डेब्यू करने का मौका मिला.

टीम ने क्लीन स्वीप की सीरीज

अगर सीरीज की बात करें तो जिब्राल्टर की महिला टीम ने एस्टोनिया को क्लीन स्वीप किया. पहले मैच में 100, दूसरे मुकाबले को 128 जबकि आखिरी मैच में 88 रनों से जीत दर्ज की.