LSG Vs KKR: ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 162 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 15.4 ओवर में हासिल कर लिया.
Lucknow Super Giants were no match for Phil Salt and Mitchell Starc #KKRvLSG #IPL2024
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 14, 2024
👉 https://t.co/ANv9OA7lJt pic.twitter.com/cmFo6KtJXZ
कोलकाता का दूसरा विकेट भी जल्दी गिर गया. अंग कृषि रघुवंशी 6 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने. उनका विकेट भी मोहसिन खान ने ही लिया.
फिलिप साल्ट को लखनऊ के गेंदबाज आउट नहीं कर पाएं. उन्होंने 47 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में साल्ट ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर के बल्लेबाजों को लखनऊ के गेंदबाज परेशान नहीं कर पाए.
लखनऊ की ओर से सिर्फ मोहसिन खान ने ही दो विकेट चटकाए. उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला. खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान के एल राहुल ने 27 गेंदों में 39 रनों की पारी खेला. वहीं, आयुष बडोनी ने भी 27 गेंदों में 29 रन बनाए.