menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: वानखेड़े में इतिहास रच सकते हैं MS Dhoni, बस करना होगा ये काम, पीछे छूट जाएंगे डिविलियर्स

IPL 2024, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगर 41 रन बना लेते हैं तो वो एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे.

auth-image
India Daily Live
IPL 2024 MI vs CSK

IPL 2024, MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 29 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है, जिसमें CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास RCB के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स को पछाड़ने का बढ़िया मौका है.

MI vs CSK के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जिसमें धोनी 42 रन बनाते ही डिविलियर्स से आगे निकल जाएंगे. इस लीग में डिविलियर्स ने 5162 रन किए थे, जबकि धोनी 5121 रनों के साथ उनसे पीछे हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं. दूसरे नंबर पर शिखर धवन, तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. पांचवे नंबर पर सुरेश रैना हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बैटर

  1. विराट कोहली- 7582 रन
  2. शिखर धवन- 6769 रन
  3. डेविड वॉर्नर- 6563 रन
  4. रोहित शर्मा- 6367 रन
  5. सुरेश रैना- 5528 रन
  6. एबी डिविलियर्स- 5162 रन
  7. महेंद्र सिंह धोनी- 5121 रन

धोनी ने 255 मैचों में बनाए 5121 रन

एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. वो 2008 से ही इस लीग का हिस्सा हैं. अपने पूरे आईपीएल करियर में इस दिग्गज ने 255 मैचों की 221 पारियों में 39.09 की औसत और 136.19 की स्ट्राइक रेट से 5121 रन किए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक भी हैं. धोनी का हाई स्कोर 84 रहा. वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बैटर हैं.